[post-views]

मौषम विभाग की चेतावनी के बाद भी गहरी निंद्रा में निगम प्रशासन : बीर सिंह गेराठी

127

PBK News, 16 जुलाई (अजय) : मौषम विभाग की एक बार फिर चेतावनी गुड़गांव के लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है गुड़गांव में बदहाल सीवरेज सिस्टम तथा बदहाल नालों के दृश्य से जल जमाव तथा चौक चौराहों पर पानी भरने के चिता की लकीरें फिर से स्थानीय लोगों को सताने लगी है उक्त बातें बीर सिंह गेराठी ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि मौषम विभाग लगातार चेतावनी दे रहा है लेकिन गुडगाँव नगर निगम प्रशासन गहरी निद्रा में सो रहा है शहर के जाम नाले तथा सीवरेज सिस्टम के सफाई का कार्य कछुआ चल से चल रहा है जिससे इस बरसात के दिनों में सफाई होने सम्भव नजर नही आ रही है इसके लिए सरकार को उचित व् सख्त कदम उठाने होगें उन्होंने कहा कि मौषम विभाग की एक रिपोर्ट के अन्सुअर शहर में एक बार मानसून ने आंख मिचौली का खेल खेलना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने बुधवार को मॉनसून के आने की घोषणा की, लेकिन दो दिन बाद ही मॉनसू की रफ्तार फिर थम गई। अब मौसम विभाग ने फिर से आने वाले 36 घंटों में मॉनसून फिर से सक्रिय होने की संभावना जताई है। शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 36 घंटे में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होगा।

Comments are closed.