वॉशिंगटन। स्पेस एक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कहा कि वह किसी भी कीमत पर मंगल ग्रह पर जाना चाहते हैं। मस्क ने कहा हालांकि मैं जानता हूं कि रास्ते में या वहां उतरते ही उनके जीवित नहीं बचने की संभावना बहुत अधिक है। मस्क ने कहा केवल मरने के डर से इस महत्वाकांक्षी योजना से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा मैं तमाम जोखिमो के बाद भी वहां जाना चाहूंगा। एक साक्षात्कार में मस्क ने कहा हाल ही में हमें कई बार सफलता मिली है और मैं इससे बहुत उत्साहित हूं।
मस्क ने अपनी महत्वाकांक्षा बताते हुए कहा मैं जानता हूं कि इसमें खतरा बहुत है, लेकिन मैं वहां किसी भी कीमत पर जाना चाहता हूं। मस्क ने कहा मंगल पर मरने की आशंका पृथ्वी से कहीं ज्यादा हैं। अगर आप मंगल पर पहुंच भी जाते हैं, तो भी वहां की कठिन परिस्थितियों में जीवित रह पाना आसान काम नहीं है। लेकिन फिर भी मैं वहां जाना चाहूंगा। केवल मरने के भय से इतने बड़े अभियान से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। मस्क ने कहा कई लोग पर्वतों पर चढ़ाई करते हैं। वह भी तो जोखिम का काम है। माउंट एवरेस्ट पर हमेशा से लोग मरते रहे हैं। लेकिन लोगों ने पर्वतारोहण तो बंद नहीं कर दिया।
Comments are closed.