[post-views]

29 मई को ऐतिहासिक होगी हरियाणा प्रगति रैली : राकेश दौलताबाद

64

बादशाहपुर, 24 मई (अजय) : अगामी 29 मई को गुरुग्राम के राजीव चौक पर होने जा रही हरियाणा प्रगति रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए बादशाहपुर विधानसभा से विधायक एवं हरियाणा कृषि उधोग निगम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में रविवार को हरियाणा प्रगति रैली का आयोजन होने जा रहा है।

 रैली का आयोजन गुरुग्राम के राजीव चौक पार्किंग स्थल मिनी सचिवालय के सामने गुरुग्राम में 29 मई को शाम 5 बजे किया जा रहा है। जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बादशाहपुर विधानसभा सहित अन्य हल्कों के विकास कार्यो की घोषणा कर जनता को बड़ी सौगात देने का कार्य करेगें। इसके लिए दिन समय जगह चिन्हित कर रैली में आने के लिए लोगों को निमन्त्रण दिया जा रहा है।

 रैली में भारी संख्या में लोग पहुंचेगें जिसके लिए सभी तरह की व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्र में लोगों की मांगों के अनुरूप मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई योजनाओं के तहत विकास कार्यो की घोषणा इस रैली में की जायेगी। राकेश दौलताबाद ने क्षेत्र के लोगों से ज्यादा से ज्यादा इस रैली में पहुँचने की अपील की है। रैली में पहुँचने वाली भीड़ की व्यवस्था के लिए पार्किंग, जलपान सहित अन्य विभिन्न तैयारियों को लेकर लगातार रैली आयोजक कमेटी के संयोजक सहित पूरी टीम लगी हुई है। उनका कहना है कि इस बार हरियाणा प्रगति रैली गुरुग्राम में इतिहास रचने का कार्य करेगी।

Comments are closed.