[post-views]

मई में 20 फीसदी बढ़ी यात्री कारों की बिक्री

87

मुंबई। मई में गाड़ियों की बिक्री पूरे रफ्तार में रही। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सियाम के आंकड़ों में मई में पैसेंजर व्हीकल, कमर्शियल व्हीकल और टू-व्हीलर्स – सभी सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मई में भारत में गाड़ियों की सेल्स में 12.13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है। इस बार मई में कुल 22 लाख 82 हजार गाड़ियां बिकी हैं, यानि रोज 73 हजार 632 गाड़ियां।

सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मई में व्हीकल्स की सेल्स 19.65 फीसदी बढ़कर 3.01 लाख यूनिट्स से ज्यादा रही है। इसमें पैसेंजर कारों की बिक्री 19.64 फीसदी बढ़कर 1.99 लाख यूनिट रही है। सबसे तेज उछाल कमर्शियल गाड़ियों में दिखी। कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स 43 फीसदी बढ़कर 76,478 यूनिट्स रही है।

इस दौरान हालांकि 15 महीने में पहली बार भारत में स्कूटर की बिक्री घटी है। मई 2018 में स्कूटर की बिक्री 1.40 फीसदी घटकर 5.55 लाख यूनिट रही है। सियाम का मानना है कि अच्छे मॉनसून के चलते आगे भी गाड़ियों की बिक्री में तेजी बनी रहेगी।

Comments are closed.