[post-views]

पहले आईपीएल मैच में धोनी का विकेट लेने वाले मयंक सचिन के हैं बड़े फैन

57

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट में भगवान का दर्जा पा चुके सचिन तेंदुलकर  के दुनिया भर में मुरीद हैं.  उनका साथ होना भर ही किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए सपने के सच होने जैसा है. ऐसा ही कुछ हुआ है पंजाब के युवा लेग स्पिनर मयंक मारकंडे के साथ. सचिन इंडियन प्रीमियर लीग की टीम मुंबई इंडियंस के मेंटॉर हैं और मयंक ने इसी साल 11वें सीजन में मुंबई की जर्सी पहनी. मंयक का कहना है कि सचिन का ड्रेसिंग में रूम में होना उनके लिए बड़ी बात थी, जिससे वह काफी प्रेरित हुए.

मयंक ने आईएएनएस के साथ ईमेल इंटरव्यू में कहा, “मैं सचिन का बड़ा प्रशंसक रहा हूं. उनका ड्रेसिंग रूम में होना ही मेरे लिए बड़ी बात थी. मैं उनसे पहले कभी नहीं मिला था तो जब मैंने उनको पहली बार देखा वो मेरा सबसे अच्छा दिन था. उन्होंने मुझे प्रेरित करने वाली बातें कहीं, जिससे मुझे अपना स्वाभाविक खेल खेलने में मदद मिली.”

आईपीएल-11 वें सीजन का पहला मैच मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था और इसी मैच से मयंक ने आईपीएल में पदार्पण किया था और तब से वह अपनी फिरकी से काफी लोगों को प्रभावित कर चुके हैं.

Comments are closed.