बादशाहपुर, 22 फरवरी (अजय) : बादशाहपुर सेक्टर 70 स्थित रोबीन राव कार्यालय पर मेयर व पार्षद प्रत्याशी ज्योति सुमित जैलदार के समर्थन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक रोबिन राव व उनके साथी थे जहां मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा निगम में जीतती है तो क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और आगामी तीन महीनों में सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। राव नरबीर ने कहा भाजपा की सरकार आने से क्षेत्र चमकेगा और बादशाहपुर में नए विकास कार्य होंगे। उन्होंने लोगों से मेयर प्रत्याशी ज्योति सुमित जैलदार को समर्थन देने की अपील की। भाजपा नेता मुकेश जैलदार ने कहा कि जनता को कमल के निशान पर वोट देकर भाजपा को जीत दिलानी चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि यदि भाजपा जीतती है तो वार्ड 18 में मंत्री आशीर्वाद से 300 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बाजार क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने और अन्य सुविधाओं को विकसित करने का भी वादा किया। पार्षद प्रत्याशी ज्योति सुमित जैलदार ने अपने संबोधन में कहा कि वह टिकट देने के लिए भाजपा पार्टी सगंठन और मंत्री राव नरबीर का आभार व्यक्त करती हैं। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का समाजसेवा और राजनीति में गहरा अनुभव रहा है, उनके ससुर सरपंच रहे हैं और जेष्ठ मुकेश जैलदार व परिवार के कई सदस्य पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर हैं। उन्होंने वार्ड की जनता से कमल के फूल पर वोट देने की अपील की और कहा कि जीतने के बाद वार्ड 18 में सबसे ज्यादा विकास कार्य कराए जाएंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बाजार की समस्याओं को दूर किया जाएगा, सड़कें बेहतर होंगी और अन्य नागरिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और ज्योति सुमित जैलदार के समर्थन में फिर एक बार, भाजपा सरकार के नारे लगाए। इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा ने बादशाहपुर और वार्ड 18 में अपनी स्थिति को और मजबूत किया है। स्थानीय नागरिकों में भी भाजपा के पक्ष में समर्थन बढ़ता दिख रहा है। आने वाले चुनाव में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का रुझान किस ओर जाता है।