बादशाहपुर, 28 फरवरी (अजय) : मानेसर नगर निगम चुनाव में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ. विजय नम्बरदार ने प्रचार के अंतिम दिन पैदलमार्च करते हुए लोगों से वोटों की अपील की और प्रेसवार्ता आयोजित कर जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान सभी गांवों की 36 बिरादरी और 45 की सरदारी का उन्हें समर्थन मिला है, जिससे उनकी जीत निश्चित है। डॉ. विजय नम्बरदार ने कहा कि मानेसर की जनता ने उन्हें चुनाव प्रचार में भी भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है। उन्होंने वादा किया कि जीत के बाद मानेसर को वर्ल्डक्लास सिटी बनाने का कार्य करेंगे और हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा अच्छा चुनें, नेक चुनें और 2 मार्च को पानी के जहाज वाले चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर उन्हें विजयी बनाये। उन्होंने यह भी कहा कि उनका चुनावी ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता गया और अब उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता का समर्थन 2 मार्च को वोट में तब्दील होगा। उन्होंने दावा किया कि चुनावी मुकाबला बड़ा नहीं है, क्योंकि उनकी टक्कर किसी से नहीं है जनता ही उनकी असली ताकत है और वही उन्हें जिताएगी। प्रेसवार्ता के दौरान डॉ. विजय ने अपने समर्थकों और प्रचार में साथ देने वाले नागरिकों का आभार जताया और मानेसर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Comments are closed.