[post-views]

निगम दस्ते ने चलाया सरकारी संस्थानों में सफाई अभियान : कपिल   

60

PBK News, 23 जुलाई (ब्यूरो) : सरकारी संस्थानों में निगम प्रशासन द्वारा चलाए गये सफाई अभियान का स्थानीय लोग आभार व्यक्त कर रहे है। स्थानीय निवासी कपिल कटारिया ने बोलते हुए कहा कि बसई क्षेत्र में फेली गंदगी को लेकर निगम प्रशासन से वह कर कई बार मांग कर चुके थे, लेकिन काफी समय से सफाई अभियान नही चलने से जगह-जगह गंदगी का आलम बना हुआ था, शनिवार को निगम प्रशासन के सफाई दस्ते ने क्षेत्र के कम्युनिटी सेंटर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, प्राइमरी स्कूल, प्राचीन जोहड़ तथा क्षेत्र के मन्दिरों में फेली गंदगी को निगम प्रशासन के सफाई दस्ते ने जोरदार अभियान चलाते हुए सफाई करने का कार्य किया। जिसके लिए निमग प्रशासन का आभार व्यक्त करते है। स्थानीय निवासी बलराम ने बोलते हुए कहा कि सरकार से मांग करते है कि आगे भी इसी तरह सफाई अभियान चलता रहे, ताकि जगह-जगह फेलने वाली गंदगी की सफाई हो सके और लोगों को राहत मिल सके।

Comments are closed.