गुडग़ांव, 18 जनवरी (अजय) : सातवी वुमन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट सर्बिया में आयोजित की गई जिसमें गुरुग्राम जिले की यशी शर्मा ने 57 किलो भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कांस्य पदक विजेता बनकर भारत लौटी। इस जीत पर आर.बी.एस.एम. स्कूल के निर्देशक भागीरथ राघव व भौड़सी पंचायत द्वारा पंचायत भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहां पर उपस्थित स्कूल के निर्देशक भागीरथ राघव, निर्देशिका विमला राघव, प्रधानाचार्य अनु यादव व स्कूल के सभी अध्यापकगण और स्थानीय लोग पंचायत सदस्य तथा जिला परिषद के पार्षद ससुर बलराज भड़ाना, जनरल सेक्रेटरी रणजीत सिंह, प्रधान विजय राघव, पवन राघव व सभी ने यशी शर्मा का स्वागत करते हुए उसे सम्मानित किया। रणजीत सिंह ने यशी शर्मा को एक 31 हजार से सम्मानित किया। स्कूल के निर्देशक भागीरथ राघव ने यशी शर्मा के साथ-साथ उसके माता पिता को भी सम्मानित किया और कहा कि यशी के लिए स्कूल में प्रत्येक सुविधा मुफ्त दी जाएगी। हर माह 1100 रूपए का वजीफा भी दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के बच्चे द्वारा की गई मेहनत तथा क्षेत्र के लिए बड़ी मिसाल पेश करने वाले बच्चों पर गर्व है और आर.बी.एस.एम. स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ खेलों को भी महत्व देता है, जिसका जीता जागता उदाहरण यशी शर्मा है।
[post-views]
Comments are closed.