बादशाहपुर, 12 सितंबर (अजय) : हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट के चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जीएल शर्मा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में जनता से संपर्क स्थापित करने का क्रम जारी रखा है। लोगों से बातचीत करते हुए जीएल शर्मा ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को पारदर्शिता के साथ नौकरी प्रदान करने के अलावा मेडिकल कॉलेज के साथ साथ उचित शिक्षा क्षेत्र को पूरी तरह से मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के प्रयास से गुरुग्राम में विश्वविद्यालय निर्माण की स्वीकृति मिलने के साथ कौशल विश्वविद्यालय का संचालन भी किया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रोहतक में आयोजित रैली के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से गुरुग्राम को मेडिकल कॉलेज का तोहफा मिला है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने लोकप्रिय मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व मं गुरुग्राम के साथ पूरे हरियाणा में सरकारी विद्यालयों को अपग्रेड करने के साथ नए विद्यालयों का निर्माण और पुराने विद्यालयों की मरम्मत कराने का काम किया गया है। इससे शिक्षा व्यवस्था बेहतर हुई है। प्रदेश सरकार शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ाने का काम कर रही है। ऑनलाइन स्थानांतरण नीति की सराहना पूरे शिक्षक समाज में की जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता संतुष्ट है और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने का काम करेगी।
[post-views]
Comments are closed.