गुरुग्राम, 4 फरवरी (ब्यूरो) : भाजपा ओबीसी मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री एवं मानेसर नगर निगम नाहरपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार अजीत यादव ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार संतों और महापुरुषों की जयंती मना कर उन्हें नमन करने के साथ उनके आदर्शों से प्रदेश के नागरिकों को अवगत करा रही है। अजीत यादव ने कहा कि इसी क्रम में हरियाणा के गुरुग्राम और जींद में संत रविदास जयंती समारोह का आयोजन कर उनके बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया। अजीत यादव ने कहा कि जींद के नरवाना की मेला मंडी में राज्यस्तरीय संत रविदास जयंती समारोह में मंच से सीएम मनोहर लाल ने जिले और प्रदेश के लिए कई घोषणाएं की। सीएम ने कहा कि फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज का नाम संत रविदास के नाम से होगा तो वहीं पीपली में संत रविदास का विशाल स्मारक बनाया जाएगा, इसे लेकर जमीन की पहचान की जा रही है। यहां स्कूल, कॉलेज, छात्रावास की सुविधा होगी। अजीत यादव ने कहा कि यह भाजपा सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है।
Comments are closed.