[post-views]

बदहाल चिकित्सा पर चिकित्सा अधिकारी की जवाबदेही तय होनी चाहिए : गोयल

234

गुड़गांव, 15 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम शहर की बदहाल चिकित्सा सेवाओं पर चिकित्सा अधिकारी की जवाबदेही तय होनी चाहिए। उक्त बातें नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने बोलते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम के सामान्य अस्पताल तथा क्षेत्र के ग्रामीण कस्बों में स्थित पब्लिक हेल्थ सेंटर पर लोगों को हो रही सुविधाओं के लिए चिकित्सा अधिकारी की जवाबदेही तय होनी चाहिए। इसके लिए एक कमेटी गठित कर समय समय पर सभी पब्लिक हेल्थ सेंटर तथा सामान्य अस्पताल का औचक निरीक्षण होना चाहिए। जिसकी एक विस्तार से रिपोर्ट केंद्र और प्रदेश सरकार को सौंपी जानी चाहिए, यदि ऐसा नियमित रूप से होता है तो स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में सरकार उचित और सराहनीय कदम उठा सकती है, लेकिन सरकार की मंशा ही स्वास्थ्य सेवाओं को ठीक करने में नहीं है। जिसके चलते इन सब बातों का करने का कोई फायदा नहीं है। ऐसे में इस बार जनता उन्हें प्रतिनिधियों को चुनने का काम करेगी जो कि आम जनता की समस्याओं को सुनकर उन्हें अमलीजामा पहनाने का काम करेगी। आम जनता ने पहले कई बार पूर्व की सरकारों को सत्ता सौंप कर अपने अधिकारों की पूर्ति के लिए प्रयास किए थे, लेकिन आज उन चुने हुए प्रतिनिधियों से उन्हें निराशा मिलने पर सरकार के खिलाफ अब क्षेत्र की जनता अपना विकल्प तलाश रही है। जिसमें नव चेतना मंच अपनी भूमिका निभाते हुए आम जनता के हक की लड़ाई लड़ने का काम करेगा।

Comments are closed.