[post-views]

ग्रामीण पंचायतों ने सयुंक्त मोर्चा अहीर रजिमेंट को दिया समर्थन, आंदोलन फिर होगा उग्र

खेड़की दौला टोल प्लाजा पर 156वें दिन अहीर रजिमेंट धरना जारी

47

बादशाहपुर, 8 जुलाई (अजय) : देशभक्त इलाके अहीरवाल के कोने-कोने में जय जवान जय किसान का नारा गूंजता है। इतिहास बताता है कि 1398 में तैमूर के आक्रमण के समय दुर्जन साल सिंह व जगराम सिंह जैसे वीर योद्धाओं की वीरता से आक्रमणकारियों का सामना किया था। देश पर आये संकट की घड़ी में हर क्षण वीर अहीरों द्वारा अपनी कुर्बानी देकर देश की रक्षा करने का इतिहास अहीरों का रहा है। रेजांगला में चीन के साथ बिना हथियार के भी दृढता से लड़कर चीनी सैनिकों को खदड़ने, देश की संसद पर हुए हमले सहित अनेक समय पर वीर अहीरों द्वारा अपने प्राणों की परहवाह किये बिना देश की रक्षा के लिए कुर्बानी दे रहे हैं।

  इतिहास के बावजूद भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट नहीं बनने के चलते अपने हक की मांग को लेकर देशभर में जारी आंदोलन के सहारे केंद्र सरकार को चेताने के प्रयास में ही हरियाणा के खेड़की दौला में आंदोलन किया जा रहा है। इसी खेड़की दौला में आंदोलन को लेकर आज अहीर रेजिमेंट के संयुक्त मोर्च ने गावों मे जाकर दौरा किया। इस दौरे मे आज गांव कपुरपुर खरखडी जमालपुर के गांवो मे जाकर पंचायत की। पंचायत करने के बाद गांव के लोगो ने पुरा साथ दिया और धरने पर आकर समर्थन देने का आश्वासन दिया है।

 दूसरी तरफ अहीर रेजिमेंट संयुक्त मोर्चा ने लोगों ने चेता दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए धरना जब तक जारी रहेगा जब तक अहीर रेजिमेंट नही बनेगा। आज जिस प्रकार गांव के दौरे किये है आगे भी ये दौरे जारी रहेगें। इस अपील कर गांव-गांव पहुंचने वालों अरूण यादव खेड़की दौला, सतीश यादव पार्षद नवादा, श्यामचंद सरपंच शिकोपुर, कैप्टन राजेन्द्र यादव खेडी खुंमार, कंवर पाल नखडौला, हरी थानेदार शिकोपुर, सतीश यादव खेडकी दौला, घमण्डी लाल, राम गोपाल फौजी शिकोपुर, राजेश फौजी जनौला आदि लोग मौजुद रहे।

फोटो 32 : गांव कपुरपुर के गांवो मे जाकर पंचायत करते हुए

फोटो 33 : खरखडी जमालपुर में पंचायत द्वारा सयुक्त मोर्चे को समर्थन देते हुए लोग

Comments are closed.