[post-views]

उत्कल एक्सप्रेस रेल हादसे से 11 ट्रेनों के मार्ग बदले, सात रद

58

PBK NEWS | मेरठ । रेल हादसे के बाद रविवार को गाजियाबाद-सहारनपुर रूट ठप रहा। इस रूट से गुजरने वाली दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित रहीं। दस से अधिक ट्रेनों के मार्ग बदले गए जबकि सात रद कर दी गयीं। इससे दिल्ली और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को बस का सहारा लेना पड़ा। वहीं अन्य ट्रेनों को वाया शामली और पानीपत होकर निकाला गया।

सिटी स्टेशन पर शनिवार रात से ही सन्नाटा पसर गया था। नौचंदी और संगम को छोड़कर कोई भी ट्रेन सिटी स्टेशन से नहीं गुजर सकी। शनिवार शाम को हुए रेल हादसे के बाद रूट प्रभावित हो गया था। इस रूट पर सिर्फ रेल अधिकारियों की स्पेशल ट्रेन, मेडिकल वैन, रेस्क्यू वैन ही दिल्ली से खतौली तक चक्कर लगाती रहीं। ट्रेनों के रद होने की सूचना पर कुछ यात्री आरक्षण का रुपया लेने सिटी स्टेशन जरूर पहुंचे।

रद हुईं ट्रेन

1-हरिद्वार-पुरी उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस।

2-शामली-दिल्ली डीएमयू पैसेंजर।

3-दिल्ली-बड़ौत-दिल्ली डेमू पैसेंजर।

4-सहारनपुर-शामली पैसेंजर।

5-दिल्ली-ऋषिकेश पैंसेजर।

6- दिल्ली-जालंधर सुपर एक्सप्रेस।

7- दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी।

इन ट्रेनों के मार्ग बदले गए

1-कोच्चिवली-देहरादून एक्सप्रेस को वाया हजरत निजामुद्दीन-शामली-टपरी निकाला गया।

2- पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस को वाया हजरत निजामुद्दीन-शामली-टपरी निकाला गया।

3- दिल्ली-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस को वाया दिल्ली-पानीपत-अंबाला निकाला गया

4- देहरादून-बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस को वाया सहारनपुर-शामली-हजरत निजामुद्दीन निकाला गया।

5- जम्मूतवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस को वाया अंबाला निकाला गया।

6- अमृतसर-मुंबई स्वर्ण मंदिर मेल को वाया अंबाला-हजरत निजामुद्दीन निकाला गया।

7- हरिद्वार-अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस को वाया टपरी-दिल्ली निकाला गया।

8- अहमदाबाद-हरिद्वार योगा एक्सप्रेस को दिल्ली शाहदरा-टपरी निकाला गया।

9-इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को हजरत निजामुद्दीन से सहारनपुर के लिए निकाला गया।

10- देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस को वाया टपरी-नई दिल्ली से निकाला गया।

11- नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस को शामली-सहारनपुर से निकाला गया।

इन को यहां तक चलाया गया

1- अंबाला-हजरत निजामुद्दीन पैसेंजर को सहारनपुर तक।

2- दिल्ली-सहारनपुर मेमू को मेरठ सिटी तक।

3- मेरठ सिटी-मंदसौर देहरादून एक्सप्रेस को हजरत निजामुद्दीन तक।

4- सहारनपुर-इलाहाबाद नौचंदी एक्सप्रेस को मेरठ सिटी तक।

Comments are closed.