[post-views]

दुष्यंत चौटाला 24 जुलाई को मानेसर मे करेंगे जनसभा को संबोधित : शौचंद सरपंच

74

बादशाहपुर, 20 जुलाई (अजय) : नगर निगम मानेसर इलाके मे जन नायक जनता पार्टी के नेता एव हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 24 जुलाई को जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के आयोजक शौचंद सरपंच शिकोपुर ने बताया कि 24 जुलाई को नोरंगपुर वाटिका सेक्टर 79 नजदीक शिकोपुर मे दुष्यंत चौटाला कार्यक्रम मे इलाके के लोगो को सम्बोधित करने पहुंचेंगे जहा उनका क्षेत्र की जनता द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। इसको लेकर शौचंद सरपंच ने विभिन्न गॉव मे आज ताबड़ तोड़ दौरे करते कहा ग्रामीण इलाके के लोगो को कार्यक्रम मे पहूँचने के लिए निमंत्रण दिये। उन्होंने कहा की जनता को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विकास कार्यो की सौगात देने का कार्य करेंगे। ग्रामीण इलाको मे निमंत्रण कार्यक्रम के दौरान पंचायतो ने शौचंद सरपंच को समर्थन देते हुए कहा कि स्वागत समारोह एव् जनसभा मे वह भारी संख्या मे पहुंचेंगे और कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य करेंगे। आज शौचंद सरपंच ने गॉव नवादा, काकरोला, भाँगरोला सहित अन्य गॉव मे लोगो कार्यकम का निमंत्रण दिया। गौरतलब है की शौचंद सरपंच पिछले काफी समय से क्षेत्र की राजनीति मे काफी सक्रिय है, जिससे लोग इसे निगम चुनाव मे शौचंद की तैयारियों से भी जोड़कर देख रहे है। वही शौचंद के समर्थको का कहना है कि 24 जुलाई को होने वाली जनसभा इतिहास रचने का कार्य करेगी।

फोटो : जनसभा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण देते हुए शौचंद सरपंच।

Comments are closed.