[post-views]

भाजपा खेड़की दौला मंडल की मंत्री नरबीर ने ली बैठक

40

बादशाहपुर, 27 जनवरी (अजय) : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने आज भाजपा खेड़की दौला मण्डल अध्यक्षो के साथ बैठक करते हुए 15 फ़रवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जींद रैली के लिए मंडल के प्रत्येक बूथ से पांच मोटरसाइकिल लेकर रैली मे जाने का आवाहन किया मण्डल अध्यक्ष रामबीर सरपंच ने आश्वासन देते हुए कहा कि हर हाल में अमित शाह की जींद रैली को सफल बनाया जाएगा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा का विकास पहिया पूरे हरियाणा में एक समान चल रहा है वही गुरुग्राम को एक से बढ़कर एक विकास कार्यो की सौगात देने का कार्य भाजपा पार्टी ने किया है रामबीर सरपंच ने कहा कि जींद रैली के लिए मोटरसाइकिल बूथ स्तर पर लेकर जाने का कार्य सभी कार्यकर्ता करेंगे

उन्होंने कहा कि जल्द देश और प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव आने वाले है जिसके चलते भाजपा की विकास नीतियों तथा लोगों को भृष्टाचार मुक्त शासन देकर लोगों को उनका हक दिलाने का कार्य किया है प्रदेश की जनता भाजपा में देश को बुलंदियों पर लेकर जाने वाली छमता है जोकि देश की कोई और पार्टी नही कर सकती

Comments are closed.