[post-views]

रविवार को हुई 3 पंचायतों में राकेश दौलताबाद को मिला लोगों का समर्थन

102

बादशाहपुर, 4 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधायक चुनाव लडक़र दुसरे स्थान पर रहे परिवर्तन संघ के अध्यक्ष राकेश दौलताबाद की आज क्षेत्र में 3 जगह अलग-अलग पंचायतों का आयोजन हुआ। पहली पंचायत क्षेत्र के झाड़सा गांव में हुई, जहां लोगों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए इस बार चुनाव में जिताने का भरोसा दिलाया। पंचायत में महिलाओं ने भावुक होते हुए राकेश की सर पर हाथ फेरते हुए कहा कि सरकार में चुने गये नेताओं से निराश होकर तुम्हारी मदद से मुझे दूसरा जन्म मिला है। वही दूसरी पंचायत दोपहर 1 बजे फर्रुखनगर में आयोजित हुई, जहां इस पंचायत में पुरुष, महिलायें, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी लोग शामिल हुए, हालाकि इस दौरान कुछ जगहों पर रागनी का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोगों ने भरपूर मनोरजन का लुत्$फ उठाया। वही शाम 5 बजे डुंडाहेडा में तीसरी पंचायत हुई। जिसमे लोगों ने राकेश दौलताबाद के सर्मथन में इस बार अपना साथ देने की बातें कहते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा की गई। लोगों ने पंचायत में बोलते हुए कहा कि राकेश दौलाबाद द्वारा बिना किसी पॉवर में होने के बावजूद बेटियों की शादियों में आर्थिक मदद, स्वास्थ्य के लिए मरीजों को सहायता, गरीब परिवार के पालन पोषण में आर्थिक सहायता, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा जेसी विभिन्न सहायता करके राकेश पहले ही इस क्षेत्र के विधायक लोगों के दिलों में बन चुके है, जिन्हें इस बार बादशाहपुर से विधायक बनाकर लोगों की आवाज उठाने के लिए चंडीगढ़ की बड़ी पंचायत में पहुंचाने का कार्य इस क्षेत्र की जनता करेगी।

Comments are closed.