[post-views]

बैठकें आयोजित कर सतीश सरपंच कन्हैई ने दिया शहीदी समारोह का निमन्त्रण

60

शहीदी दिवस समारोह के लिए इस बार राव समर्थकों ने अपनी पूरी ताकत लगाते हुए लोगों के बिच बैठकों के माध्यम 23 सितम्बर शहीदी दिवस समारोह के लिए निमन्त्रण दिए जा रहे है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए सतीश सरपंच कन्हैई ने बताया कि झज्जर जिले के गाँव पटौदा में आयोजित होने जा रहे शहीदी दिवस समारोह के लिए उन्होंने काफी जगह बैठकों के माध्यम निमन्त्रण दिए गये है। इसको लेकर राव भोपाल के निवास पर भी बैठक की गई, जहां विभिन्न गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। उन्होंने बताया कि नगर निगम वार्ड 32 के विभिन्न सेक्टर, कॉलोनियां, सोसाइटी, मार्किट क्षेत्र, आर.डब्लू.ए. पदाधिकारियों से मिलकर लोगों को इस समारोह में पहुचने के लिए अपील की गई। इस दौरान बैठकों में मोजूद लोगों ने भारी संख्या में पहुँचने का आश्वासन दिया।

Comments are closed.