वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया वैसे तो हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार उनकी जैकेट की इन दिनों काफी चर्चा हो रही है। पिछले दिनों मेलानिया ट्रंप ने अमेरिका-मैक्सिको सीमा पर बाल प्रवासियों से मुलाकात कर सभी को हैरान कर दिया लेकिन इसमें जो बात इंटरनेट पर छाई रही वह थी कि मेलानिया की जैकेट पर लिखा था मुझे तो बिलकुल भी परवाह नहीं है, क्या आपको है?
जारा ब्रांड की 39 डॉलर की इस जैकेट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद शुरू हो गया है। इसके बाद पत्नी के लौटने के कुछ देर बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि मेलानिया के जैकेट पर पीछे की ओर जो लिखा है वह फर्जी न्यूज मीडिया के लिए है। उन्होंने लिखा कि मेलानिया को पता चल गया है कि वे कितने झूठे हैं और वह अब वाकई में उनकी परवाह नहीं करती।
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा पर प्रवासी परिवारों को अलग करने पर रोक लगाने वाले एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रंप ने हस्ताक्षर करने के बाद कहा कि यह आदेश परिवारों को एक साथ रखने के बारे में है। मुझे परिवारों का बिछड़ना अच्छा नहीं लगता। बता दें कि ट्रंप के प्रवासी परिवारों को अलग करने के विवादित फैसले की दुनिया भर में काफी आलोचना हुई थी, जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया था।
Comments are closed.