[post-views]

सरकार सहयोग करे तो खत्म कर देंगे बाजार से कृत्रिम महंगाई : हिन्दू सेना

47

बाजार में भले ही दुकानों पर सब्जियों व चीजों के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि कर महंगाई का रोना रोया जा रहा हो, लेकिन वास्तव में महंगाई बाजार में कृत्रिम रूप से बनाई गई है। जिसको सरकार चाहे तो खत्म की जा सकती है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए हिन्दू सेना के उपाध्यक्ष सुरजीत यादव ने कहा कि मंडी रेट पर वह अपनी हिन्दू सेना सब्जी मंडी में दुकानों का किराया देने के बावजूद सस्ती सब्जी बेच रहे है, जबकि उन्हें यदि किराया न देना पड़े तो सब्जी और सस्ती बेचीं जा सकती है। शहर में अन्य समाजिक संगठन भी इस तरह की समाज सेवा कार्य करते हुए लोगों को बड़ी राहत देने का कार्य कर रहे है। सुरजीत यादव कहते है कि यदि सरकार सहयोग करे तो बाजार से कृत्रिम महंगाई को कम किया जा सकता है। सरकार के निर्देश पर यदि प्रशासन उन्हें कॉलोनियों, सेक्टर क्षेत्र के आस-पास निशुल्क जगह उपलब्द कराए तो उन्हें किराए की बचत होगी और वह उस क्षेत्र के आस-पास कम दामों में सब्जी, सस्ते फल तथा जूस इत्यादि लोगों को उपलब्द करा सकते है। सरकार यदि उन्हें बुलाये और इस विषय पर प्रशासन से बातचीत हो तो उनके पास कई ऐसे सुझाव है, जिससे बाजार में बनी हुई कृत्रिम महंगाई को रोका जा सकता है, लेकिन इसके लिए सरकार के सहयोग और प्रशासन की सहभागिता के बगेर कुछ नही हो सकता है। इसके लिए वह जल्द मुख्यमंत्री एवं प्रशासनिक स्तर पर जिले के उपायुक्त एवं निगम आयुक्त से मिलकर भी अपने सुझाव करेगें। उन्होंने कहा कि काफी समय से वह निशुल्क सेवा भाव से लोगों को सस्ती सब्जी तथा सस्ता जूस उपलब्द करा रहे है, ताकि महंगाई की मार से लोगों को बचाया जा सके।

Comments are closed.