[post-views]

व्यापारियों के लिए आर्य मॉल में लगाया ट्रेड लाइसेंस शिविर

51

गुरुग्राम सोहना रोड सेक्टर 68 आर्य मॉल में निगम प्रशासन द्वारा जोन- चार टीम ने ट्रेड लाइसेंस शिविर आयोजित किया। जानकारी के अनुसार इस दौरान करीब 2 दर्जन से ज्यादा दुकानदारों ने नगर निगम जोन चार टीम के कर्मचारियों को आवेदन के लिए अपना कागजात जमा कराए। मौके पर ही कुछ लोगों के आवेदन आनलाइन कर दिए गए। जिन लोगों के फॉर्म नही भरे गये उनके कागज कर्मचारियों ने ले लिए जो अगले एक-दो दिनों में आनलाइन आवेदन कर दिए जाएंगे।

 जोनल कराधान अधिकारी समीर का कहना है कि आवेदकों के कागजात की जांच-पड़ताल कर आनलाइन फीस बता दी जाएगी जिसे भरने के बाद नगर निगम की तरफ से आनलाइन ही लाइसेंस जारी कर दिया जाएगा। लाइसेंस वित्तीय वर्ष के हिसाब से 31 मार्च तक वैध रहेगा। वही आर्य मॉल व्यापारियों ने निगम कर्मचारियों की टीम का आभार जताया और बचे हुए संचालकों के लिए एक बार फिर से कैंप लगाने का आग्रह किया।

Comments are closed.