[post-views]

TV के ‘साईं’ के लिए हद से गुजर गई फैन, कर डाला यह काम

46

नई दिल्ली: हम सभी ने अपने ऑन-स्क्रीन आदर्श को फॉलो करने फैंस की कहानियां सुनी हैं. एक ऐसे देश में यह आम बात है जहां लोग सेलेब्रिटीज को आदर्श बना लेते हैं. ऐसा ही एक वाकया सोनी एंटरटेनमेंट के शो ‘मेरे साईं’ के सेट पर भी देखने को मिला, जहां अबीर सूफी साईं बाबा किरदारनिभा रहे हैं. उनकी परफॉर्मेंस से मंत्रमुग्ध होकर एक दर्शक ने अपना नाम बदलकर रीबा रख लिया, जो इस एक्टर के नाम का उल्टा है. यह फैन हाल ही में सेट पर पहुंची थी और उसने सभी एक्टर्स से मुलाकात की और वह अबीर से मिलकर बहुत खुश हुई.

अबीर ने कहा, “जिस दिन से यह शो शुरू हुआ है, दर्शकों ने लगातार मुझ पर अपना प्यार बरसाया है. कई दर्शक सेट पर आए हैं और उन्होंने यह व्यक्त भी किया कि वे साईं बाबा की जीवन गाथा देखकर कितने खुश थे. हाल ही में, एक दर्शक मुझसे मिली और उन्होंने मुझे बताया कि उसने अपना नाम बदलकर रीबा रख लिया है, जो मेरे नाम का उल्टा है. उसका यह भाव मेरे दिल को छू गया.”

‘मेरे साईं’ की आने वाली कहानी में, कुलकर्णी ने शिर्डी आए हुए नशा बेचने वाले मोती के साथ हाथ मिला लिया है. कई गांव वाले नशे के आदी हो गए हैं और अब यह साईं की जिम्मेदारी है कि वह गांव को इस बुराई के चंगुल से बचाएं.

Comments are closed.