[post-views]

बदहाल गंदगी के हालतों पर आम आदमी ने भापाइयों पर साधा निशाना !

स्वच्छ भारत अभियान चलाने वाले नेताओं को सुनाई खरी खोटी

2,465

सोशल मीडिया पर बदहालातों की वीडियों बनाकर निकाली भड़ास

पार्षद, भाजपा टिकट मांगने वालों व समाज सेवियों से पूछे कड़वे सवाल  

बादशाहपुर, 31 अक्टूबर (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम में पिछले दिनों हुई सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते क्षेत्र में फेली गंदगी की वजह से भाजपा नेताओं एवं समाज सेवियों को एक आम आदमी के गुस्से का खामियाजा भुगतना पड़ा। क्षेत्र के एक युवक ने अपनी गाड़ी में बैठकर क्षेत्र में फेली गंदगी और गौ माता के हालातों पर लाइव वीडियों चलाकर जमकर भाजपा नेताओं, समाज सेवियों एवं खट्टर साहब के चेले सम्बोधित करते हुए जमकर नेताओं पर निशाना साधा। वीडियों में बोल रहे ललित राव नाम के युवक ने कहा कि कुछ माह पहले जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल बादशाहपुर आये थे तो बाजार के पास सीएम के साथ स्थानीय नेताओं ने झाड़ू लेकर सफाई का ड्रामा किया था। आज बादशाहपुर में सफाई कर्मी हड़ताल की वजह से छुट्टी पर है, लेकिन जो नेता मुख्यमंत्री के साथ झाड़ू लेकर सफाई की फोटो खिचवाते थे वो तो छुट्टी पर नही है, उन्हें अब सामने आकर झाड़ू उठानी चाहिए और क्षेत्र को साफ़ सुथरा बनाना चाहिए, लेकिन वह ऐसा नही करेगें उन्हें केवल फोटो खिचवानी थी। उनके द्वारा इस तरह के कार्य नही होने पर वीडियो बनाने वाले युवक ने कहा कि खट्टर साहब आपके चेले काम के नही है। ललित ने कहा कि बादशाहपुर में पार्षद को भाजपा की टिकट चाहिए, स्थानीय विभिन्न नेता पोस्टर लगाकर वार्ड 25 लिखकर अपनी दावेदारी पार्षद के लिए ठोक रहे है, बहुत से लोग खुद को समाज सेवी बताते हुए पोस्टर लगा रहे है। परन्तु सफाई के नाम पर सभी गाँव से नदारद है, उन्हें आगे आकर सफाई करनी चाहिए, जिसके बाद वह भी उनके साथ मिलकर जनता में उनके लिए वोट मांगेगें। ललित ने कहा कि बादशाहपुर में जगह जगह गाय पोलीथिन खाकर मर रही है, उसका कोई समाधान नही हो रहा है। गाय की बेकदरी पर वायरल वीडियों में युवक ने गम्भीर चिंता जताई है। आज के गंदगी के हालातों को देखते हुए आम आदमी में इस कदर गुस्सा है कि लोग अब सोशल मीडिया पर आकर वीडियों बनाते हुए जमकर सरकार, प्रशासन तथा स्थानीय नेताओं को कोसने लगे है। जिस पर भाजपा सरकार एवं प्रशासन तथा स्थानीय नेताओं को गम्भीरता से सोचते हुए उचित कदम उठाने की जरूरत है।

वर्जन :

वायरल वीडियों बनाने वाले युवक ललित राव से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि सही बात बोलने में उन्हें ना कोई हिजक है और ना कोई डर है। उन्होंने सच बोला है, उन्होंने कहा कि वार्ड 25 से पोस्टर लगाने वाले नुमाइंदों शर्म करो, तुम्हे शर्म आनी चाहिए, अगर आप लोगों ने इस वार्ड को अपना परिवार माना है और खुद को समाजसेवी माना है तो आज समाज का भला करने का वक्त है। उठाओ झाड़ू करो सफाई।

ललित राव, वायरल वीडियों करने वाले युवक

फोटो  : निचे वायरल वीडियों में क्षेत्र की तस्वीरे दिखाते हुए।

 

Comments are closed.