[post-views]

84 मीटर रोड के पीड़ितों का विधायक ने समझा दर्द, रद्द करने का दिया आश्वासन

97

बादशाहपुर, 11 फ़रवरी (अजय) : सेक्टर 112, 113 और सेक्टर 110,110 ए के बीच से निकाले जा रहे 84 मीटर रोड को लेकर साईं कुंज, बजघेरा, न्यू पालम विहार की आरडब्ल्यूए के अलावा रोड के पीड़ितों ने बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद और हुडा प्रशासक से मुलाकात की। उक्त विषय में जानकारी देते हुए राकेश राणा ने बताया कि विधायक राकेश दौलताबाद ने कहा है कि यह सरासर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की गलती है, जोकि इस रोड को इस तरह से निकाला जा रहा है। मेरी एडीशनल चीफ सेक्रेटरी देविन्द्र सिंह और सीईओ जीएमडीए सुधीर राजपाल से इस विषय पर बात हो चुकी है, इसी महीने आने वाले विधानसभा सत्र में इस रोड को कैंसिल करने के विषय पर चर्चा करके इसका नोटिफिकेशन जारी कराने की कोशिश की जाएगी। हुडा प्रशासक जसप्रीत कौर ने कहा है कि अगर इस रोड को कहीं चौड़ा और कहीं भीड़ा करके निकाला जा रहा है तो यह गलत है वह संबंधित विभाग से इस बारे में चर्चा जरूर करेगी और जो उचित होगा वह किया जाएगा।

 साईं कुंज आरडब्लूए के अध्यक्ष राकेश राणा ने बताया कि यह बजघेड़ा रोड शाही रोड के नाम से जाना जाता है। वर्ष 2012 में तत्कालीन चीफ सेक्रेटरी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग टी.सी. गुप्ता ने नोटिफिकेशन जारी किया था कि इस रोड के दोनों तरफ घनी आबादी एरिया है और इसको 84 मीटर करना असंभव है, लेकिन विभाग ने लापरवाही दिखाते हुए इस रोड को कहीं 84 मीटर कहीं 30 मीटर फिर 84 मीटर फिर 24 मीटर कर दिया है। और बजघेडा फ्लाईओवर एवं द्वारका अंडरपास पर तो यह अधिकतम 15 से 20 मीटर ही है जब इस रोड को बीन के आकार में बनाया जा रहा है, तो इस रोड को निकालने का कोई औचित्य नहीं बनता।

Comments are closed.