[post-views]

मीटर टेम्परिंग में गुड़गांव विजिलेंस विभाग ने बिल्डर व् उधोगों पर कसा शिकंजा

40

बादशाहपुर, 22 मई (अजय) : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम गुड़गांव विजिलेंस विभाग इन दिनों मीटर टेम्परिंग के मामलों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए नजर आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 से 19 के दौरान विजिलेंस विभाग द्वारा करीब 1587 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन चेकिंग किये गये। जिसमे करीब 566 उपभोक्ताओं के मीटर टेम्पर पाए गये। जिसके बाद उन्हें लेब भेज कर चेकिंग कराई गई और करीब 16 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना बिजली निगम विजिलेंस विभाग द्वारा उपभोक्ताओं पर लगाया गया। जानकारी के अनुसार अब विजिलेंस विभाग की जिले के उन बिजली कार्यालयों में बैठे भ्रष्ट अधिकारीयों पर है, जोकि बिजली कार्यालय में उपभोक्ताओं को परेशान कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते है।
तकनीक से बढ़ रहे बिजली चोरी के मामले :
एक रिपोर्ट के अनुसार गुड़गांव के पॉश इलाके में इन दिनों सेक्टर तथा बिल्डर व उद्योगों में बिजली बड़े स्तर पर खर्च होती है। जहां पर कुछ उपभोक्ताओं द्वारा बिजली चोरी करने की नई नई तकनीक सामने आ रही है। ऐसे में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता कुंडी डालने की बजाय अब मीटर टैंपरिंग के नए-नए रास्ते निकाल रहे हैं, जोकि विजिलेंस विभाग द्वारा की गई छापेमारी के दौरान लैब में भेजे गए मीटर से मिली जानकारी से निकल कर सामने आई है। गुड़गांव में एक बड़ा गिरोह मीटर टेम्परिंग के लिए काम कर रहा है। जिस पर विजिलेंस विभाग को और बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए नकेल कसनी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस गोरखधंधे में बिजली निगम के कुछ कर्मचारी भी संलिप्त होते हैं, जोकि मीटर रीडिंग लेने से लेकर रूटीन चेकिंग के दौरान भी इन टेम्परिंग मीटर को नजरअंदाज कर देते हैं। जिस पर अब विजिलेंस विभाग छापेमारी कर मीटर टेम्परिंग के मामले सामने ला रहा है।

छापेमारी के आकड़े व् कार्यवाही :
कुल कनेक्शन चेकिंग पकड़ी गई चोरी जुर्माना जुर्माना रिकवरी एफ.आई.आर. दर्ज एफ.आई.आर सेटेलमेंट
1587 566 15,84,000 10,11,000 965 143

गुड़गांव के पॉश इलाकों में सर्वाधिक मामले :
गुड़गांव जिले में इन दिनों पॉश इलाकों में मीटर टेम्परिंग के मामले सर्वाधिक मिल रहे हैं। एक जानकारी के अनुसार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं शहीद बिल्डर तथा उद्योगपति भी मीटर टाइम पर कर बिजली चोरी कर रहे हैं। जिन पर अभी तक विजिलेंस विभाग की तरफ से बड़ी कार्रवाई भी हो चुकी है। इस मामले में विजिलेंस विभाग द्वारा अब तक 965 उपभोक्ताओं पर मामले भी दर्ज किए जा चुके हैं। हालांकि विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई के बाद करीब 143 उपभोक्ताओं ने बिजली चोरी का जुर्माना भर कर मामला सेटलमेंट कर चुके हैं। विभाग से सूत्रों से मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक बिजली निगम विजिलेंस विभाग द्वारा गुड़गांव जिले में करीब 10 करोड़ 11 लाख रूपये की रिकवरी हो चुकी है। वहीं जुर्माने का आंकड़ा 15 करोड़ 84 लाख तक पहुंच चुका है। चोरी के मामले में विजिलेंस विभाग ने 4 करोड 97 लाख का अतिरिक्त जुर्माना लगाकर बिजली उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। विजिलेंस विभाग द्वारा टेंपरिंग मीटर के मामले में 566 उपभोक्ताओं पर चोरी के केस बनाते हुए करीब 9 करोड रुपए का जुर्माना भी लगाया है। वहीं करीब ढाई सौ से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं पर बड़े हुए लोड तथा अनियमितता बरतने पर 1 करोड़ 85 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 4 महीने में अगर आंकड़ों की बात की जाए तो करीब 168 लोगों के खिलाफ हर 4 माह में मामले दर्ज हो रहे हैं, जोकि एक चिंता का बड़ा विषय है। यह मामले वह उजागर हो रहे हैं जोकि विजिलेंस विभाग द्वारा छापेमारी कर उजागर करता है। वही ऐसे बहुत से मामले हैं जोकि विजिलेंस विभाग तक नहीं पहुंच पाते हैं और उद्योगपति बिल्डर तथा सेक्टर क्षेत्र पॉश इलाके में रहने वाले घरों में अभी भी मीटर टैंपरिंग कर बिजली चोरी की जा रही है। जिस पर विजिलेंस विभाग को बड़ी नकेल कसने की जरूरत है।

अधिकारी वर्जन :
इस संदर्भ में विजिलेंस विभाग के अधिकारी प्रवीण यादव ने बताया कि बिजली चोरी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिले में कई टीमें गठित की गई है जोकि टेंपरिंग मीटर वाले उपभोक्ताओं पर कार्यवाही लगातार कर रही है। यदि किसी भी उपभोक्ताओं को बिजली चोरी संबंधित शिकायत करनी है तो वह हमारे विजिलेंस विभाग के नंबर 9540954920 पर कर सकते हैं।

Comments are closed.