[post-views]

ढाणा के आसपास के गांवों का समूचित विकास किया जाएगा : अमन अहमद

45

PBK News/फिरोजपुर झिरका (पुष्पेंद्र शर्मा) :कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई अमन अहमद ने ढाणा गांव में आयोजित एक सम्मान समारोह में बोलते हुए कहा की मेवात में शिक्षा का स्तर को उठाने के लिए सरकार को जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी की स्थापना करनी चाहिए जिससे यहां के बच्चे और युवाओं में पढ़ाई का शौक पैदा होगा । और मेवात का लिटरेसी रेट जो कि इस समय सबसे कम है वह भी सुधरेगा भाई अमन अहमद ने आगे कहा कि ढाना गाँव और आस-पास के गांव विकास के मामले में काफी उपेक्षित रहे हैं कांग्रेस सरकार आने पर इन गांवों का समुचित विकास किया जाएगा बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं इन गांवो को दी जाएंगी । इससे पहले जितने भी रहनुमा चुने गए सभी ने इस इलाके को ठगा है यह एरिया विकास से वंचित रहा है । भाई अमन अहमद ने कहा कि यहां पर हॉस्पिटल नहीं है अच्छे स्कूल नहीं है और स्कूलों में टीचर नहीं है कांग्रेस सरकार बनने पर इस दिशा में भरपूर काम किया जाएगा और इलाके का बाकी मेवात की तर्ज पर विकास किया जाएगा किया ।

गांव वालों के सम्मान समारोह में बोलते हुए अमन अहमद ने कहा जो गांव वालों ने उनके सर पर पगड़ी बांधी है वह उस पगड़ी को इस पगड़ी की लाज रखेंगे और इलाके का पूरा मान सम्मान करेंगे । युवाओं को रोजगार दिलाना इलाके में शिक्षा का स्तर उठाना स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना उनकी प्रमुखता होगी । इस मौके पर भाई अमन अहमद के साथ नवनियुक्त पीसीसी सदस्य इमरान खान हसन ढाणा , पप्पू वकील, फजर पूर्व सरपंच, हाजी ममरेज , जाकिर ,जफर ,अब्बास ,इमरान मेंबर साबिर ,इदरीश ,जमशेद ,कमला नंबरदार इस्लाम , वहीद साहपुर, हारून खनपुरिया , यहूदा अहमद, रफीक आदि मौजूद थे

फ़ोटो :- गाँव ढाणा में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भाई अमन अहमद

Comments are closed.