Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
[post-views]
गुरुग्राम (अजय) : मेवात के बडकली चौक पर नवजन चेतना मंच द्वारा आयोजित शहादतों को सलाम रेली में मेवात की भीड़ जुटने लगी है मंच के संयोजक वशिष्ठ गोयल भी कुछ देर में पहुँचने वाले है इसके लिए वशिष्ठ गोयल ने मेवात की धरती पर लोगों से अपील करते हुए इस जनसभा में पहुँच कर शहादतों को सलाम रेली को कामयाब बनाने की गुहार लगाई थी उस गुहार का असर अब दिखा रहा है पंडाल में लोगों का हुजूम उड़ने लगा है
मेवात की राजधानी कहे जाने वाले बडक़ली चौक पर वीर शहीद राजा हसन खां मेवाती, राजा राणा सांगा, दादा बाहड, फिरोजपुर झिरका के नवाब शमसुद्दीन और जंगे आजादी में शहादत पाने वाले सभी वीर सपूतों की याद में नव जन चेतना मंच ने शहादतों को सलाम नाम से जलसे का आयोजन हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे है। इस जलसे को प्रमुख रूप से नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल, अध्यक्ष डॉ सर्वदानंद आर्य, कौमी एकता के अलम्बरदार आचार्य प्रमोद कृष्णन, सदर जमियत ओलमा, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल के आली जनाब याहिया करीमी एवं साबिक लेक्चरार, गोर्वमेंट कॉलेज नगीना के नकी हसनैन जैदी संबोधित करेंगे।
उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल, अध्यक्ष डॉ सर्वदानंद आर्य, विनोद नंबरदार, कार्यक्रम के आयोजन सचिव आजाद हसनैन जैदी, मोहम्मद हारून, डॉ संजय दायमा, कृष्ण यादव, युसूफ खान रेहना , देव भाटी, मनोज एडवोकेट, रविन्द्र सिंगला, अशोक यादव, दीपक, विकास गर्ग, अजीत दायमा कादरपुर, मनोज बैरमपुर, मुकेश सैनी, यशपाल सिंह, लाल सिंह, पवन, ओमवीर गहलोत आदि ने नूंह के जैहटाना, बडक़ली चौक, साकरस गांव, माडी खेड़ा, आकेड़ा गांव आदि का तूफनी दौरा करते हुए लोगों को निमन्त्रण दिया था ।
Comments are closed.