[post-views]

मेवातियो से भेदभाव बर्दाश्त नहीं करेगा नवजन चेतना मंच : वशिष्ठ गोयल

48

गुड़गांव, 8 अक्टूबर (ब्यूरो) : दक्षिण हरियाणा से राजनीति में दस्तक दे रहे नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने सरकार और पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि मेवात क्षेत्र के लोगों से हुए भेदभाव को अब किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शुरू से ही मेवातीयों से वोट तो बटोरे गये, लेकिन उनसे भेदभाव वाला रवैया अपनाने का कार्य अब तक किया गया है जिससे मेवात की जनता को उनके अधिकार आज तक नहीं मिल सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने उनके साथ बैठकर महसूस किया है

मेवात की जनता पीने के पानी के लिए एक एक बूंद के लिए मोहताज है, तो वहीं खेती-बाड़ी के लिए पानी नहीं होने से उनका कारोबार भी पूरी तरह से ठप  है। मेवात को मीठे पानी की सौगात देने की बातें तो बड़ी-बड़ी की गई, लेकिन मेवात के किसानों को खाद पदार्थ देने में ही सरकार आज तक सफल साबित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मेवातीयों को रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी जरूरत है, लेकिन जरूरत का 10 प्रतिशत हिस्सा भी मेवात को आज नहीं मिल रहा है। जिसके कारण मेवात वासियों का जीना पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। मेवात क्षेत्र के लोग त्राहि त्राहि कर रहे है। वशिष्ठ गोयल ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में लोग किस व्यक्ति को उन्होंने चुनना है इसके लिए अपनी जागरूकता दिखाते हुए लोग अपनी दृष्टि साफ कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस वजह से लोग नव जन चेतना मंच पर इस बार भरोसा जताते हुए सत्ता तक पहुंचाने का कार्य करेंगे, ताकि लोगों को उनके हक मिल सके। मेवात के लोगों का कहना है कि पूर्व की सरकारों में सभी ने बड़े-बड़े वायदे किए, लेकिन उनके हक आज तक नहीं मिल सके। इसके चलते इस बार नव जन चेतना मंच के माध्यम से अपना विश्वास जताते हुए उम्मीद की किरण खोजते नजर आ रहे हैं। जिसको नवजन चेतना मंच अवश्य पूरा करेगा

Comments are closed.