[post-views]

न्यूजीलैंड के कोच हेसन ने अचानक दिया इस्तीफा

51

छह साल तक न्यूजीलैंड क्रिकेट को सेवाएं देने के बाद टीम के मुख्य कोच माइक हेसन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हेसन ने कहा है कि वे जुलाई के अंत में टीम से अलग हो जाएंगे. 43 वर्षीय हेसन ने 2012 से कीवी टीम को अपनी सेवाएं देते रहे जिसके बाद इन्होंने अलग होने का फैसला किया. ऑकलैंड में गुरुवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हेसन ने अपने इस्तीफे के पुष्टि की.

क्रिकेट न्यूजीलैंड ने अपने बयान में कहा है कि हेसन ने मुख्य पद छोड़ने के बाद किसी अन्य टीम के साथ जुड़ने की बात नहीं कही है. वे अंतहीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तंग आ गए हैं और अब अपने बच्चों और पत्नी के साथ समय बिताना चाहते हैं.

News Source : http://zeenews.india.com

Comments are closed.