[post-views]

डीसीएस स्कूल के ‘बाजरा माह’ जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुई भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मिली गर्ग

144

मोहाली (चंडीगढ़ ), 2अगस्त। जीरकपुर के डीसीएस स्कूल में जुलाई महीने को मिलेट माह के रुप में मनाया गया। इस दौरान मोटे अनाज के पौष्टिक तत्वों के बारें बताने के लिए स्कूल की प्रधानाध्यापक नेहा मेहता और स्कूल की अध्यापिकाओ ने आपसी सहयोग से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम में मोहाली की बीजेपी महिला मोर्चा जिलाअध्यक्षमिली गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। इस दौरान कार्यक्रम में उनके साथ टीम सेक्रेटरी कविता शेट्टी एवं अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे। स्कूल की अध्यापिकाओं के मार्गदर्शन और माता- पिता के सहयोग से बच्चों ने मिलेट्स के फायदों से संबंधित पोस्टर बनाएं और इस बारे में स्पीच के माध्यम से लोगों को बताया भी। कार्यक्रम के अंत में मिली गर्ग ने इन बच्चों को पुरस्कार और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित भी किया।

Comments are closed.