[post-views]

ढाई करोड़ से विकसित होगी साउथ सिटी टू ब्लॉक की फुटपाथ : राकेश यादव

2,447

बादशाहपुर, 2 अक्टूबर (अजय) : नगर निगम वार्ड 26 के अंतर्गत साउथ सिटी टू के सभी ब्लॉको में फुटपाथों पर टाइल्स लगवाने के कार्य का शुभारम्भ भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव ने बी ब्लॉक से किया। राकेश यादव ने उदघाटन समारोह के दौरान कहा कि ढाई करोड़ रूपये की लागत से साउथ सिटी- टू ब्लॉक के सभी फुटपाथों को नई टाइलों से विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले 3 माह में ठेकदार द्वारा टाइल लगाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे वार्ड की सौंदर्यीकरण और बढ़ जाएगा। सेक्टर के फुटपाथ का सौंदर्यीकरण होना इसलिए भी आवश्यक है क्योकि इन्ही फुटपाथ पर लोग रोजाना सुबह व् शाम के वक्त सेर सपाटा करते है। इस दौरान रकेह्स ने तिघरा गाँव में भी एक बूस्टर निर्माण का उदघाटन कार्य किया। इस अवसर पर आर.डब्लू.ए. के सभी सदस्यों सहित स्थानीय निवासी व सभी ब्लॉको के गणमान्य लोग मौजूद रहे। रकेश यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्हें क्षेत्र की जनता ने जो मान-सम्मान किया है उसके लिए वह सदैव ऋणी रहेगें, और क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए कोई कसर नही छोड़ेगें।

Comments are closed.