[post-views]

सीतापुर में मंत्री मोहसिन रजा की कार सांड से टकराई, मंत्री जख्मी

59

PBK NEWS | सीतापुर । एक आवारा पशु थाना क्षेत्र में सुरैंचा के पास राज्य मंत्री मोहसिन रजा की गाड़ियों के काफिले के सामने आ गया। जिससे मंत्री की गाड़ी आवारा सांड से टकरा गई। हादसे में मंत्री की कार डैमेज हो गई। साथ ही उनके सीने में चोट आई है। उनके साथ चल रहे स्कॉर्ट ने मंत्री को दूसरी गाड़ी में बिठा कर उनकी डैमेज कार सहित लेकर लखनऊ रवाना हो गए।

बताते हैं राज्य मंत्री मोहसिन रजा सोमवार की शाम अपने दौरे से गाड़ियों के काफिले के साथ वापस लखनऊ लौट रहे थे। जब उनका काफिला कमलापुर थाना क्षेत्र में हाईवे पर सुरेंचा के पास पहुंचा। तभी अचानक एक आवारा सांड गाड़ी के सामने आ गया। जिससे उनकी कार तेज गति से सांड से टकरा गई। हादसे में मंत्री की गाड़ी डैमेज हो गई। और उनके सीने में चोट आ गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

इस बीच मंत्री के साथ लगे स्कॉट ने उनको दूसरी गाड़ी में बिठा कर उनकी डैमेज कार सहित लखनऊ रवाना हो गए। सीओ सिधौली उदय प्रताप सिंह ने बताया कि राज्यमंत्री मोहसिन रजा के गाड़ी के सामने एक आवारा सांड आ गया था। जिससे उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उनको भी मामूली चोटें आई है।

सीतापुर में कार की दुर्घटना के बाद मंत्री मोहसिन रजा को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल लाया गया। जहां पर उनको प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष दुबे ने बताया कि उनके दाएं कंधे में चोट लगी थी वहां पर क्रेप बैंडेज बांधकर दवा देने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उनकी जांच की गई थी एक्स रे नार्मल निकला। मोहसिन रजा रात करीब 10.30 बजे सिविल हॉस्पिटल की इमरजेंसी में पहुंचे थे।

News Source: jagran.com

Comments are closed.