`नागर विमानन मंत्रालय लंबित मामलों के निपटान और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 2 से 31 अक्टूबर 2023 तक विशेष अभियान 3.0 में लेगा भाग
नई दिल्ली,13सिंतबर। लंबित मामलों के निपटान और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, नागर विमानन मंत्रालय का 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक विशेष अभियान 3.0 में भाग लेना निर्धारित है, अभियान का तैयारी संबंधी चरण 15 सितंबर 2023 से आरंभ होगा।
यह अभियान अक्टूबर 2022 के बाद भी जारी रहा। दिसंबर 2022 – अगस्त 2023 के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्रालय और उसके संगठनों द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:`
. 6577 जन शिकायतों का निपटारा
. 314 सासदों एवं वीआईपी संदर्भों का निस्तारण
. 109189 वर्ग फीट जगह मुक्त कराई गई
. स्क्रैप निपटान से 2,21,07,809 रुपये का राजस्व अर्जित हुआ
. 11283 फाइलें हटाई गईं
. 36 नियमों को सरल बनाया गया
नागरिक उड्डयन मंत्रालय पिछले अभियानों के उद्देश्यों और उपलब्धियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
Comments are closed.