[post-views]

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए 634 खिलाड़ियों को हिस्सा लेने की स्वीकृति की प्रदान

89

नई दिल्ली, 26अगस्त। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) ने आगामी एशियाई खेलों की 38 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए 634 खिलाड़ियों को स्वीकृति प्रदान कर दी है, जो भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा अनुमोदित 850 खिलाड़ियों के मुकाबले निर्धारित चयन मानदंडों को पूरा करते थे।

एशियाई खेलों के पिछले संस्करण वर्ष 2018 में कुल 572 एथलीटों ने भाग लिया था। इन खेलों में भारत 16 स्वर्ण सहित कुल 70 पदक जीत कर वापस लौटा था।

Comments are closed.