[post-views]

यूपी के शाहजहांपुर में नाबालिग लड़की से कई महीनों तक रेप, हुई प्रेगनेंट, आरोपी गिरफ्तार

76

PBK NEWS | शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक केबी सिंह ने रविवार को बताया कि जैतीपुर थाने में शनिवार रात मनोज (28) नामक युवक के खिलाफ 15 साल की एक लड़की से कई महीनों के दौरान कई बार रेप करने का मामला दर्ज किया गया.

उन्होंने बताया कि लड़की के प्रेगनेंट होने के बाद यह मामला सामने आया. लड़की ने आरोपी मनोज पर पिछले कई महीनों से बलात्कार करने का आरोप लगाया.

सूत्रों के मुताबिक मामला सामने आने पर गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी, जिसमें मनोज से पीड़ित लड़की को 50 हजार रुपये जुर्माना अदा करने का फैसला सुनाया गया था.

हालांकि पीड़ित के पक्ष ने वह रकम लेने से इनकार करते हुए मामला दर्ज करने के लिए पुलिस अधीक्षक का दरवाजा खटखटाया. आरोपी की तलाश की जा रही है.

Comments are closed.