[post-views]

मिशेल जॉनसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

70

सिडनी । आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट (सीए) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मिशेल ने पिछले माह बिग बैश लीग से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और अन्य घरेलू टी-20 लीगों में खेलना बरकरार रखा था।

वह पहले ही नवंबर-2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके थे, लेकिन कई देशों की टी-20 लीगों में वह लगातार शिरकत कर रहे थे। एक बयान में जॉनसन ने कहा, अब सब खत्म हुआ। मैंने अपनी आखिरी गेंद फेंक दी है। अपना आखिरी विकेट ले लिया। आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं।

जॉनसन ने कहा, मैंने कई टी-20 प्रतियोगिता में खेलने की उम्मीद बरकरार रखी थी, लेकिन मेरे शरीर ने अब जवाब देना शुरू कर दिया है। मैं अब अपने जीवन के अगले पन्ने की शुरूआत के लिए तैयार हूं। जॉनसन ने कहा कि वह आईपीएल से ही पीठ की समस्या से जूझ रहे थे और उनके मुताबिक यह दर्द उनके लिए संदेश था।

उन्होंने कहा, अगर मैं 100 फीसदी तैयार नहीं रहूंगा तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं खेल सकता और मेरे लिए यह हमेशा से टीम का बात है। जॉनसन ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वह भविष्य में कोच की भूमिका में आ सकते हैं।

Comments are closed.