[post-views]

मिताली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बनी

57

मुम्बई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मिताली इस प्रारुप में सबसे अधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। मिताली ने 79 मैचों में 16 अर्धशतकों की सहायता से 2232 रन बनाये हैं। यह उपलब्धि मिताली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 56 रनों की पारी खेलकर हासिल की थी।

इस मामले में मिताली ने कई रिकार्ड बनाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने 62 मैचों में 2102 और रोहित ने 87 मैचों में 2207 रन बनाये हैं। कोहली की सर्वश्रेष्ठ पारी 90 रन है, जबकि मिताली ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली है। मिताली ने इस साल 3 जून को महिला एशिया कप टूर्नामेंट में मलेशिया के खिलाफ हुए मैच के दौरान 69 गेदों में अपनी यह पारी खेली थी। मिताली सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने में मिताली शीर्ष पर हैं। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की स्टेफनी रॉक्सनन टेलर हैं। उन्होंने 89 मैच में 36.86 की औसत से 2691 रन बनाए हैं। टी-20 प्रारुप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है। सूजी ने 106 मैट में 30.84 की औसत से 2961 रन बनाए हैं।

Comments are closed.