[post-views]

भाजपा उप्लब्दियों का बखान कर विधायक टिकट की दावेदारी ठोक रहे ये दिग्गज नेता

114

बादशाहपुर, 2 सितम्बर (अजय) : भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं नेत्री भाजपा की उप्लब्दियों का प्रचार लोगों के बिच करते हुए इस बार अपनी-अपनी गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवारी की दावेदारी ठोक रहे है। वर्तमान विधायक उमेश अग्रवाल की टिकट कटने की उम्मीद लगा पार्टी से इस बार गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के अन्य नेता अपनी अपनी इस बार दावेदारी ठोक रहे है। पार्टी इस बार गुड़गांव विधानसभा से किसे उम्मीदवार बनाती है, यह तो आने वाला वक्त तय करेगा। इस बार गुड़गाँव विधानसभा क्षेत्र से राष्टीय प्रबंधन समिति की सदस्य उषा प्रियदर्शी, भाजपा के दिग्गज एवं चर्चित चेहरा नवीन गोयल, जी.एल.शर्मा के अलावा स्वामी धर्मदेव, रमन मलिक, महेंद्र यादव, प्रवीण चन्द्रा, गोपी चंद गहलोत सहित विभिन्न नेता टिकट के लिए जदोजहद कर रहे है। भाजपा के इन नेताओं का कहना है कि हरियाणा में फिर से भाजपा सरकार बनने के बाद गुरुग्राम के नागरिकों विभिन्न सौगात मिलेगी और विकास कार्यों में सरकार का अहम योगदान होगा। उन्होंने वर्तमान कार्यकाल में अपनी उप्लब्दी बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने शहर में फ्लाईओवर और अंडरपास के निर्माण कराए जा चुके हैं और लगातार ऐसे निर्माण का शुभारंभ करने का काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं। भाजपा सरकार के प्रयास से गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र विकास का एक नया मॉडल स्वरुप ले चुका है। सरकार ने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य सड़क, सुरक्षा सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कराने का काम किया है, जोकि अभी तक की कोई भी सरकारें नही कर सकी थी।

Comments are closed.