[post-views]

विधायक जरावता ने मुख्यमंत्री कोष से दिए जरूरतमंद संस्थाओ में 37 लाख अनुदान

3,326

बादशाहपुर, 2 मार्च (अजय) : कुछ माह पहले गाँव नखडौला के एक घर में सिलेंडर फटने से चार सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी अब उस परिवार में केवल माता और उनकी लड़की ही बची हुई है। इतना बड़ा हादसा होने पर विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री कोष से उस परिवार को 2 लाख रुपए दिए। इसके साथ-साथ ही बीते दिनों में गाँव नखडौला में एक जवान लडके पर घर की छ्ज्जी के गिरने से आकस्मिक मृत्यु हो गई थी तो उसके परिवार को भी जरावता ने 1 लाख रुपए दिए। इसके अलावा कई सामाजिक संस्थाओ जैसे गुरु रविदास महासभा तीर्थ स्थल, रामराये जींद संस्था को आम जनता के उपयोग के लिए बरामदा निर्माण के लिए 2 लाख रुपए दिए, माता रमा बाई सामाजिक उत्थान रेवाड़ी संस्था को आम जनता के उपयोग के लिए कमरे निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइल्स के काम के लिए 5 लाख रुपए दिए। कबीर निर्णय मंदिर माजरा भालखी रेवाडी संस्था को आम जनता के उपयोग के लिए हॉल निर्माण के 7 लाख रुपए दिए। श्री रामलीला कमेटी पटौदी में लोगो की सुविधा के लिए स्टेडियम और मंच निर्माण के लिए 5 लाख, प्राचीन हनुमान मंदिर भोडा कलां में गायों के चारा खरीदने के लिए 1 लाख, श्री राम गौशाला रामपुर में गायों के चारा खरीदने के लिए 2 लाख रुपए, श्री मोनी बाबा गौशाला मानेसर में गायों के चारा खरीदने के लिए 1 लाख, बाबा न्याराम दास गौशाला मानेसर में गायों के चारा खरीदने के लिए 1 लाख रुपए, श्री श्री 1008 श्री बाबा बलदेव दास उदासीन संत की गौशाला अलिमुद्दीन्पुर में गायों के लिए शेड का निर्माण और चारे की खरीद के लिए 5 लाख रुपए, बार एस्सोसिएशन पटौदी न्यायिक न्यायालय को भी पुस्तकालय हॉल और पार्किंग टाइल्स के निर्माण के लिए 5 लाख रुपए विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने मुख्यमंत्री कोष से अनुदान किया। इस तरह कुल 37 लाख रुपए का अनुदान विधायक सत्यप्रकाश ने जरूरतमंद व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं को दिलाया।

Comments are closed.