[post-views]

MLA रूप में गजे कबलाना गुड़गांव की पहली पसंद !

171

गुड़गांव, 27 जून (अजय) : गुड़गांव से नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला कबलाना के पति गजे कबलाना लोगों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दुरुस्त कराने वाले चिर्चित समाज सेवक एवं जन प्रतिनिधि बन गये है ! उक्त दावा क्षेत्र के लोगों ने आज उनके समक्ष समस्याओं को निदान कराने के दौरान बोलते हुए कही गुड़गांव निवासी सुरेश, संदीप तथा मेहताब ने बोलते हुए कहा कि गजे कबलाना के समक्ष आने वाले लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता पर लेकर उन्हें पूरा कराने में गजे कबलाना की तरफ से हर सम्भव प्रयास किया जाता है ऐसे चर्चित और महान व्यक्ति को गुड़गांव विधानसभा से फिर से चुनाव लड़कर विधायक इस क्षेत्र की जनता द्वारा बनाया जाना चाहिए वही गजे कबलाना का कहना है कि राजनीती में उनको पद और कुर्सी की कोई लालसा नही है वह तो केवल लोगों की सेवा के लिए जनता के आदेश पर कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार है जिसके लिए चाहे उन्हें फिर MLA चुनाव लड़कर पुरे गुड़गांव की सेवा ही क्यों न करनी पड़े उन्होने कहा कि गुड़गांव की जनता उन्हें बेहद पसंद करती है जिसके लिए वह जनता का आभार व्यक्त करते है

Comments are closed.