[post-views]

विधायक ने कन्हैई गाँव की चौपाल का किया शिलन्यास

164

 बादशाहपुर, 25 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम वार्ड 32 के कन्हैई गाँव में आज गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला चौपाल निर्माण के शिलन्यास कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उनका सतीश कन्हैई सरपंच एवं पार्षद सहित स्थानीय गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया। विधायक द्वारा स्थानीय बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा नारियल तोड़कर इस निर्माण कार्य का शिलन्यास कराया गया। इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि गाँव में चौपाल निर्माण तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर भाजपा सरकार लगातार कार्य कर रही है। करीब 85 लाख रूपये की लागत से बनने जा रही यह चौपाल मल्टीस्टोरी होगी जहां एक से ज्यादा कार्यक्रम एक दिन में हो सकेगें। गाँव में होने वाली शादियाँ एवं अन्य समारोह इस चौपाल में होने से लोगों को खुली जगह मिलने की बड़ी समस्यां से निजात मिलेगी। जल्द इस चौपाल का निर्माण कर निगम प्रशासन द्वारा लोगों को समर्पित की जायेगी, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने आज विधायक एन पार्षद आरती यादव का आभार व्यक्त किया। सतीश यादव कन्हैई ने कहा कि लोगों की मांग पर इस चौपाल का निर्माण किया जा रहा है, जिससे लोगों आगे चलकर अपने छोटे मोटे विवाह व अन्य कार्यक्रम के लिए बड़ा लाभ मिलेगा। इस मौके पर विधायक सुधीर सिंगला, सतीश सरपंच, राजेन्द्र पंच, उदयसिंह ठेकेदार, रणवीर, प्रेमपाल, जय भगवान, मनसा राम, जयवीर, सुनील, नत्थूराम, बंसीलाल, महेश, योगेश, पवन, संदीप, दीपक, जोगिंदर, समय सिंह, गीतानंद नंबरदार व सरस्वती मंडल के अध्यक्ष अभिषेक गुलाटी महामंत्री अशोक डबास विजय राव सहित विभिन्न लोग उपस्थित थे।

Comments are closed.