[post-views]

विधायक राकेश दौलताबाद द्वारा सुझाई जमीन को स्वयं देखेंगे सीएम

3,557

बादशाहपुर, 5 अक्टूबर (अजय) : गांव बसई के पास अस्थाई रूप से 5 एकड़ भूमि पर मैटिरियल रिक्वरी फैस्लिटी एमआरएफ व प्रसंस्करण ईकाई लगाए जाने के मामले का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह व्यवस्था विशुद्ध रूप से अस्थाई है और यहां कचरा डालने के साथ ही उसकी प्रोसेसिंग व सफाई भी साथ-साथ होगी। इस पर भी कुछ ग्रामीणों द्वारा ऐतराज उठाए जाने पर मुख्यमंत्री ने उन पर भी 10 एकड़ जमीन खोजने का दायित्व डालते हुए कहा कि गांव वाले जमीन दिला दें हम वहीं पर इस एमआरएफ व प्रबंधन ईकाई को ले जाएंगे। उसी समय बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने मुख्यमंत्री को किसी अन्य जमीन का सुझाव दिया जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक ने जो जमीन सुझाई है, उसका सर्वे करके एमआरएफ व प्रोसेसिंग ईकाई को वहां शिफट कर देंगे। उन्होंने कहा कि उस स्थल को अगले सप्ताह या 10 दिन में वे स्वयं देखेंगे।

Comments are closed.