[post-views]

विधायक राकेश दौलताबाद ने सुनी क्षेत्र की समस्यां, लोगों को दिया आश्वासन

60

विधायक राकेश दौलताबाद ने आज अपने कार्यालय पर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उनके मिलने के लिए उनकी विधानसभा के गाँव दौलताबाद, धनकोट, खेडकी माजरा, पातली, जहाजगढ़, न्यू पलाम विहार, पालम विहार, झाड्सा, बादशाहपुर सहित अन्य जगह के लोग पहुंचे। कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन तथा बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने यह बैठक आज अपने दौलताबाद कार्यालय में ली जहां जन समस्याएं को और सभी समस्याओं का प्रभावी रूप से उचित समाधान भी किया। विधायक दरबार में लोगों ने नौकरी, कॉलेज एडमिशन, सीवरेज समस्यां, पेयजल आपूर्ति सहित विभिन्न समस्याओं को रखा, जिसके लिए विधायक ने सम्बधित अधिकारीयों को मौके पर ही निर्देश देते हुए जल्द से जल्द समाधान के अफसरों को निर्देश दिए। राकेश दौलताबाद ने कहा कि लोगों की समस्याओं को प्रभावी रूप से समाधान कराने के लिए वह वचनबद्ध है, जिसको उनकी तरफ से प्रमुखता से निभाते हुए लोगों को राहत दिलाने का कार्य उनकी प्राथमिकता होगी।

Comments are closed.