[post-views]

विधायक राकेश के प्रयासों से सेक्टर वासियों को मिलेगी बड़ी राहत

रेलवे ओवरब्रिज का जीएमडीए व रेलवे के बिच हुआ समझोता

2,438

बादशाहपुर, 15 सितम्बर (अजय) : द्वारका एक्सप्रेस को विकास की और तेज गति देने के लिए विधायक राकेश के प्रयासों से सेक्टर 110 से पालम विहार रेजांग ला चौक तक रेलवे ओवरब्रिज बनाने को लेकर 50 प्रतिशत खर्च रेलवे और 50 का खर्च जीएमडीए द्वारा उठाने पर सहमती बन गई है, जिससे दोनों तरफ के लोगों को इससे बड़ी राहत मिलने जा रही है।

हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन एवं बादशाहपुर विधायक राकेश दौलताबाद का कहना है कि गुरुग्राम के विकास कार्यो को तेज गति देने के अग्रिम सोच की जरूरत है, अगले कुछ वर्षों में बढने वाल ट्रैफिक दबाव और द्वारका एक्सप्रेस की तरफ बढ़ते जनसंख्या और रिहायसी क्षेत्र को देखते हुए इस रेलवे ओवरब्रिज की बड़ी जरूरत थी, जिसको बनवाने के लिए रेलवे एंव जीएमडीए के बिच आर्थिक एवं अन्य बड़े फेसले लिए जाने थे, जिसको अब पूरा किया जा चूका है। गुरुग्राम शहर के चारों तरफ फेलाव बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिसको ध्यान में रखते हुए इन बड़े डेवलपमेंट को करने की अभी से जरूरत है। राकेश ने कहा कि इस मांग को उन्होंने काफी दिनों से उठाया हुआ है जोकि अब सिरे चढ़ जायेगी। यह योजना शहर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।  जानकारी एक अनुसार एक वर्ष पहले बादशाहपुर के विधायक और हरियाणा कृषि उद्योग निगम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की बैठक में रेजांग ला चौक से सेक्टर 110 तक रेलवे ओवरब्रिज बनाने की मांग उठाई थी। जिस पर अब सहमती बनते हुए जल्द इसका कार्य शुरू हो जाएगा।  इस रेलवे ओवरब्रिज के बनने से शहर के एक तरफ से दूसरी तरफ के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा, वही शहर के अंदर का ट्रैफिक दबाव भी काफी कम हो सकेगा। इसके बनने के बाद द्वारका एक्सप्रेस वे की कुछ दुरी से यह लिंक हो जाएगा। पालम विहार से लोगों को शहर के अंदर आने की बजाए  लोग इस रेलवे ओवरब्रिज को इस्तेमाल कर अपनी दुरी और समय दोनों बचा सकेगें।

 

Comments are closed.