बादशाहपुर, 26 जनवरी (अ) : 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ था। इसी खुशी में 26 जनवरी को पुरे भारत ने 73वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस खास मौके पर जगह-जगह पर राष्ट्र ध्वज यानी तिरंगा फहराया गया। सरकारी कार्यालय से लेकर स्कूलों तक में गणतंत्र दिवस मनाने के साथ ही तिरंगा फहराया गया। यहां तक कि लोग ने अपने घरों, दफ्तरों में भी तिरंगा फहराया। गुरुग्राम में भी कृषिउधोग निगम के चेयरमैन एवं बादशाहपुर से विधायक राकेश दौलताबाद ने आज महेंद्रा ओरा सोसाइटी सेक्टर 110 न्यू तथा पालम विहार सोसाइटी में ध्वजारोहण कर न्यू पालमविहार में लाइब्रेरी इमारत निर्माण कार्यो का शिलन्यास कर लोगों को जल्द समर्पित करने का आश्वासन दिया l इस दौरान विधायक ने पालमविहार में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी भी दी l विधायक ने ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान लोगों को भी सम्बोधित किया l
Comments are closed.