[post-views]

विधायक निवास शोक व्यक्त करने पहुंचे सांसद दीपेन्द्र एवं राजबब्बर

2,599

बादशाहपुर, 28 मई (अजय) : विधायक राकेश दौलताबाद की ह्रदय गति रुकने से हुई आकस्मिक मौत के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए विभिन्न पार्टी के नेताओं का उनके निवास पर आने जाने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, गुरुग्राम से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी राज बब्बर और युवा राष्ट्रीय सचिव वर्धन यादव समेत अन्य नेतागण विधायक के निवास पहुंचे।   नेताओं ने विधायक राकेश दौलताबाद के बूढ़े माता-पिता और उनके बच्चों को सांत्वना दी और इस कठिन समय में धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा दी। दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने शोक संदेश में कहा युवाओं के प्रेरणादायक विधायक राकेश का जाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। वह एक सशक्त नेता थे और समाज की भलाई के लिए हमेशा समर्पित रहे। उनके योगदान को हम कभी नहीं भूल पाएंगे।

 राज बब्बर ने भी अपने संवेदना प्रकट करते हुए कहा विधायक राकेश का निधन बेहद दुखद और असामयिक है। उनकी कमी अब हमेशा महसूस होगी। उनके कार्यों को हम सदैव याद रखेंगे। गुरुग्राम में विधायक के निवास पर बड़ी संख्या में लोग और विभिन्न दलों के नेता शोक संवेदना प्रकट करने पहुँच रहे हैं। विधायक राकेश दौलताबाद की मृत्यु मतदान के दिन, 25 मई को ह्रदय गति रुकने से हो गई थी। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। विधायक के परिवार के लिए यह समय बेहद कठिन है और स्थानीय समाज के लोग भी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। इस दुखद समय में उनसे मिलने पहुंचे नेताओं ने भी उनके परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। विधायक राकेश दौलताबाद की श्रद्धांजलि सभी 5 जून को उनके निवासी पर की जायेगी। इस सभा में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक और अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

Comments are closed.