[post-views]

विधायक सुधीर सिंगला ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन

2,396

विधायक सुधीर सिंगला ने संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की शुरुआत की, इस रक्तदान शिविर में लगभग 300 लोग रक्तदान करेंगे इस दौरान संस्थान के जोगिंदर शुखीजा,जोगिंदर मनचंदा, जे.एस चावला,एस.एल.गर्ग, निर्मल मनचंदा, संजय चुग, राजीव बागपाल, सतीश कुमार, पी.सी.स्नेही, राजवंत गिल, काँवर सिंह यादव, कुलदीप, नंदकिशोर अग्रवाल, आर.पी.सिंह, कपिल व अन्य गणमान्य मौजूद रहे

Comments are closed.