[post-views]

विधायक उमेश अग्रवाल की अपील, स्थायी व मजबूत सरकार को शत-प्रतिशत करें मतदान

106

गुरुग्राम (अजय) : स्थानीय विधायक व प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी उमेश अग्रवाल ने गुरुग्राम लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर मतदाताओं से अपील की है कि, वे देश में मजबूत और लोकप्रिय सरकार बनाने के लिए मतदान जरूर करें। उन्होंने मतदाताओं के नाम जारी विज्ञप्ति में कहा है कि गुरुग्राम वैश्विक नगरी है और देश में इसकी अपनी अलग पहचान है। हम शत-प्रतिशत मतदान कर जागरूक लोकतंत्र के जागरूक मतदाता के रूप में लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं। उन्होंने कहा, हर एक वोट निर्णायक और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाला है। गर्मी के इस मौसम में सबका प्रयास हो कि सुबह की बेला में अधिक से अधिक मतदान कर सकें। विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में वोट ही सरकार चुनने का जरिया है। वोट लोगों को प्रत्यक्ष रूप से अपना नुमाइंदाअपनी सरकार चुनने का संवैधानिक अधिकार है। लोगों को राजशाही या तानाशाही में यह अधिकार नहीं मिलता। हमारी खुशनसीबी है कि हम लोकतांत्रिक देश के निवासी हैं। यदि हम मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो, हमारा लोकतंत्र स्थायी व मजबूत नहीं होगा। विकास पथ आगे बढ़ने और मजबूत व स्थिर सरकार बनाने के लिए मतदान जरूरी है।  

विधायक उमेश अग्रवाल ने खासकर गुरुग्राम विधानसभा के नागरिकों, नए मतदाताओं, भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों का आह्वान किया है कि हम सबकी जिम्मेदारी है, एक भी मतदाता वोट करने से छुटे नहीं। खुद मतदान करें और दूसरों को भी मतदान करने को मतदान स्थल पर लेकर आएं।

विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि उन्हें खुशी है कि जनवरी से अबतक गुरुग्राम विधानसभा में करीब 31 हजार नए मतदाताओं ने अपना वोट बनवाएं है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि सभी जरूर मतदान करें।

Comments are closed.