[post-views]

मोबाइल संदेश से मिले लोगों को सरकारी योजना का लाभ : बबिता यादव

48

PBK News (अजय) : उन्नति ट्रस्ट की अध्यक्षा बबिता यादव ने बोलते हुए कहा कि सरकार की सभी स्कीमों का लाभ मोबाइल फोन के माध्यम संदेशों से मिलना चाहिए ताकि लोगों को अपने मोबाइल पर ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनायें चलाई हुई है लेकिन इन योजनाओं का लाभ सही और जरूरतमंद लोगों तक कई बार नही पहुँच पाता है जिससे लोगों को सरकारी लाभ नही मिल पाता है और लोग इसका लाभ नही उठा पाते है सरकार को अपनी सभी योजनाओं को लोगों के मोबाइल फोन तक पहुंचाने की प्रकिया पर ध्यान देना होगा ताकि लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके खबरों के लिए मेल करें : pbknews1@gmail.com  खबरों के लिए सम्पर्क करें : 9811513537  

Comments are closed.