[post-views]

मॉडल विलेज बनाने में ग्रामीण करे सहयोग : प्रेम सिंह

46

गुरुग्राम, 19 जून (अजय) : प्रेम सिंह ने बोलते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार शहरी क्षेत्र ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मॉडल विलेज बनाने की मुहीम शुरू की है इस दिशा में काम तेजी से कार्य किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों को सहयोग करना चाहिए गुरूग्राम जिला के 8 गांवों की पहचान करके कचरा प्रबंधन के लिए उन्हें माॅडल विलेज के तौर पर विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इन गांवों में बादशाहपुर टेठर, हसनपुर, मंडावर, दौला, बहलपा, खेडला, दमदमा तथा अभयपुर शामिल हैं। इन गांवों में डोर-टू-डोर  कचरा इक्कट्ठा करवाने की सुविधा शुरू की जाएगी और ग्रामीणों को अपने घर में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके बाद इस कचरे का वहीं पर निस्तारण करने की व्यवस्था की जाएगी।

Comments are closed.